झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj Crime: जमीन विवाद में साहिबगंज में फायरिंग, पांच बाइक छोड़कर भागे अपराधी - साहिबगंज न्यूज

साहिबगंज में फायरिंग की घटना घटी है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी हुई है.

Firing in land dispute in Sahibganj
Firing in land dispute in Sahibganj

By

Published : Jul 18, 2023, 10:04 PM IST

साहिबगंज: जिरवाबाडी ओपी क्षेत्र अंतर्गत छोटा पचगड़, ज्योतिया मोड़ में मंगलवार को जमीनी विवाद में बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख बदमाश बाइक छोड़ भाग निकले. जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने वारदात की छानबीन की.

ये भी पढ़ें-कारोबारी से रंगदारी के लिए दुकान पर बमबाजी, इस कुख्यात का सामने आ रहा नाम

वहीं पुलिस में वारदात स्थल से 5 बाइक संख्या जेएच-17जेड 8346, जेएच-18 डी 3438, जेएच-17 एन 7209, जेएच-18 सी 1210, जेएच-18डी 3770 जब्त किया है. पीड़ित महिला धनिया देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी जमीन पर धारा 144 लगा हुआ है. फिर भी दूसरे पक्ष के लोग जमीन की घेराबंदी कर रहे थे. जब उन्होंने मना किया तो बदमाशों को बुलाकर उनपर गोलीबारी करवाई गई. पीड़ित महिला के भतीजे अजय कुमार रिखयासन ने बताया कि जमीन उसकी मौसी की है. योगेंद्र पासवान व उर्मिला देवी लगभग 12 वर्षों तक उसके घर में रहे. घर में रहते हुए मौसी से इंदिरा आवास के नाम पर टिप्पा ले लिया था और अब जमीन पर दावा कर रहा है.

मामले को लेकर पहले भी पुलिस को शिकायत की गई थी. इधर दूसरे पक्ष की उर्मिला देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रही थी तभी अनिल रिखियासन, सुनील रिखियासन, झालिया देवी, टुमिया देवी, प्रमिला देवी सहित अन्य 40-50 लोगों ने घर पर चढ़ाई कर गेट व खिड़की तोड़ दिया. गोदरेज में रखा हुआ 4 लाख रुपया लूट ली और 1.5 लाख के जेवरात लेकर चले गए. इधर जिरवाबाड़ी ओपी पर प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details