साहिबगंजः झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के छोटे भाई अमीरुल आलम का बुधवार को निधन हो गया. गुरुवार को उनका जनाजा उनके पैतृक आवास बरहरवा प्रखंड के इस्लामपुर से निकलकर कब्रिस्तान लाया गया. उनके जनाजे में मंत्री आलमगीर आलम के अलावा उनके पुत्र और कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम, पश्चिम बंगाल के जंगीपुर से लोकसभा सांसद खलीलुर रहमान, फरक्का विधानसभा के विधायक मैनुल हक और पाकुड़ जिला अध्यक्ष उदय लखवानी समेत सैकड़ों समर्थक साथ रहे है.
मंत्री आलमगीर आलम के भाई हुए सुपुर्द-ए-खाक, बुधवार को हुआ था छोटे भाई का निधन - sahibganj news
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के छोटे भाई अमीरुल आलम का बुधवार को निधन हो गया. गुरुवार को उनके पैतृक गांव के कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके जनाजे में मंत्री आलमगीर आलम के अलावा उनके पुत्र और कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
![मंत्री आलमगीर आलम के भाई हुए सुपुर्द-ए-खाक, बुधवार को हुआ था छोटे भाई का निधन Minister Alamgir Alam Bhai passed away](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11583851-947-11583851-1619710491051.jpg)
मंत्री आलमगीर आलम का भाई कोरोना से निधन
सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
अमीरुल आलम का निधन इलाज के दौरान कोलकाता के एक निजी अस्पताल में बुधवार को हो गया था. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.