साहिबगंज: सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात तीन दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंची हैं. इस बार राजमहल लोकसभा सीट से पार्टी अपना उम्मीदवार उतारने की फिराक में है. इसके लिए तैयारी शुरु कर दी गई है. बुधवार को लालबथानी हाट में जनसभा को संबोधित करने वृंदा करात पहुंची.
सीपीएम अभी से जनाधार खोजने की तैयारी में जुट चुकी है. सरकार की विफलता को उजागर कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अपने हक की लड़ाई को आगे आकर हक मांगने को प्रेरित किया जा रहा है. लालबथानी में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. जन सभा में लोगो को साहिबगंज की ज्वलंत समस्या से अवगत कराया गया. खासमहल की समस्या से लोगों की बढ़ रही परेशानी से अवगत कराया.
किसान की बड़ी समस्या अनसर्वे जमीन के बारे में बातचीत की गई. बंगाल और बिहार का एक दर्जन से अधिक मौजा झारखंड में आ चुका है, लेकिन आज तक इसका सीमांकन नहीं किया जा सका है. इससे किसान को नुकसान हो रहा है. जमीन की मालगुजारी तीन साल से बंद कर दी गई है. आए दिन बंगाल और बिहार के लोग जबरदस्ती जमीन पर चढ़ फसल को लूट लेते हैं. किसान के साथ मारपीट होती रहती है. इन सभी ज्वलंत मुद्दे को लेकर मकर सक्रांति के पहले चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की बात जनसभा में की गई.
सीपीएम के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा कि राजमहल लोकसभा के वर्तमान सांसद के खिलाफ जनता में काफी आक्रोश है. लोगों ने चेहरा तक नहीं देखा है. साहिबगंज व पाकुड़ जिला के विधायक भी काम नहीं कर रहे हैं. इस बार इस सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार को उतारेंगे. उन्होंने कहा कि साहिबगंज की जो भी ज्वलंत समस्या है, उसे सदन तक पहुंचाने का काम करेंगे.