साहिबगंज: जिले के बरहरवा प्रखंड के धोबी पोखर पंचायत में एक दंपती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. आपसी विवाद को लेकर दंपती ने जान देने की कोशिश की. मामले की सूचना मिलने के बाद पड़ोसियों ने दंपती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
साहिबगंज में पति-पत्नी ने खाया जहर, सीएचसी अस्पताल से जिला अस्पताल किया गया रेफर - बरहरवा प्रखंड साहिबगंज
साहिबगंज में एक दंपती ने आपसी विवाद में जहर खाकर जान देने की कोशिश की. मामले की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया.
साहिबगंज में पति-पत्नी ने खाया जहर
परिजनों ने बताया कि पति और पत्नी के बीच अक्सर किसी वजह से झगड़ा और मारपीट होता रहता था. पति दारू पीकर पत्नी को मारता था. वाद-विवाद बढ़ता गया कि दोनों ने यह जोखिम कदम उठाया. मामले की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने दंपती को बरहरवा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल साहिबगंज भेज दिया. बरहरवा थाना प्रभारी ने बताया कि दंपती को साहिबगंज सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है.
Last Updated : Jun 15, 2020, 9:35 AM IST