रांचीः झारखंड में आखिरी चरण में तीन सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हो गई हऐ. जिसमें राजमहल भी एक है. यहां से बीजेपी के हेमलाल मुर्मू और जेएमएम के विजय हांसदा मैदान में हैं. दूसरी बार दोनों आमने-सामने हैं.
- 4 बजे तक 68.68 प्रतिशत वोटिंग
- दोपहर 3 बजे तक 64.68 फीसदी वोटिंग
- दोपहर 1 बजे तक 55.60 फीसदी वोटिंग
- बरमसिया के बूथ नंबर 11 पर ASI मोहम्मद फरीद आलम ने वोटरों को मिसगाइड कर जेएमएम को वोट डालने के लिए प्रेरित किया. लोगों ने किया विरोध
- 11 बजे तक 32.22 फीसदी मतदान
- जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने की वोटिंग
- राजमहल विधायक अनंत ओझा ने डाले वोट
- 10 बजे तक 14.33
- सुबह 9 बजे तक 10.67 फीसदी वोटिंग
- संवेदलशील और अतिसंवेदनशील बूथों की लाइव टेलीकास्टिंग
- कंट्रोल रूम से 106 बूथों पर पैनी नजर
- वोटरों की लंबी कतार
- 7 बजे से मतदान शुरू