साहिबगंज: जिले में अब तक 199 संदिग्ध लोगों का कोरोना जांच हो चुका है. जिसमें एक भी लोग कोविड-19 का संक्रमित नहीं मिला है. जनाकारी के अनुसार अधिकांश संदिग्ध मजदूर केरला से काम कर लौट थे. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो चुकी है. लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से नजर बनाई हुई है.
साहिबगंज में इंफ्रारेड थर्मामीटर से कोरोना का जांच कराया गया है जिसमें सभी लोग नॉर्मल पाए गए हैं. डॉक्टर ने कहा कि 199 संदिग्ध लोगों में अधिकांश लोग केरल से काम करके लौटे थे और सभी नॉर्मल और सुरक्षित हैं. जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित लोग नहीं पाए गए हैं.