झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: 199 संदिग्ध लोगों की हुई कोरोना जांच, साहिबगंज में नहीं मिला एक भी केस

कोरोना को लेकर पूरे देश में इमरजेंसी जैसा माहौल है, वहीं राज्य सरकारें भी इसको लेकर जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. इन्हीं उथलपुथल में झारखंड के लिए सबसे अच्छी खबर है कि अबतक राज्य से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है.

Check up camp in sahibganj
साहिबगंज कोरोना से सुरक्षित

By

Published : Mar 26, 2020, 3:21 PM IST

साहिबगंज: जिले में अब तक 199 संदिग्ध लोगों का कोरोना जांच हो चुका है. जिसमें एक भी लोग कोविड-19 का संक्रमित नहीं मिला है. जनाकारी के अनुसार अधिकांश संदिग्ध मजदूर केरला से काम कर लौट थे. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो चुकी है. लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर पूरी तरह से नजर बनाई हुई है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

साहिबगंज में इंफ्रारेड थर्मामीटर से कोरोना का जांच कराया गया है जिसमें सभी लोग नॉर्मल पाए गए हैं. डॉक्टर ने कहा कि 199 संदिग्ध लोगों में अधिकांश लोग केरल से काम करके लौटे थे और सभी नॉर्मल और सुरक्षित हैं. जिले में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित लोग नहीं पाए गए हैं.

चौथा दिन और एक भी मरीज नहीं

बता दें कि लॉकडाउन के चार दिन हो गये हैं, वहीं जिले के लिए अच्छी बात है कि यहां एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं. डॉक्टर ने बताया कि ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है सिर्फ एमरजैंसी सेवा दी जा रही है अधिकांश लोग कोरोना जांच कराने को लेकर आ रहे हैं. सभी का जांच किया जा रहा है और अभी तक एक भी मरीज कोरोना से पीड़ित नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details