साहिबगंजः जिले में कोरोना जांच किट खत्म हो गई (Corona test kit in Sahibganj finished )है. इससे पंचायत स्तर पर जांच का काम भी प्रभावित हो गया है. लोग सेंटर पर जांच के लिए पहुंच रहे हैं और बगैर जांच के लिए लौट रहे हैं. इससे लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, लोगों की सेहत भी खतरे में पड़ रही है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Corona Updates: 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 16 नए केस, जमशेदपुर में एक मरीज की मौत ने बढ़ाई चिंता
बता दें कि साहिबगंज जिला अस्पताल में वायरोलाॅजी लैब है. यहां कोविड-19 की रैपिड एंटीजन और RT-PCR जांच होती है, यहां कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है. लेकिन जांच किट न होने से यहां कोविड-19 जांच प्रभावित हो रही है. सिविल सर्जन अरविंद कुमार ने बताया कि कोरोना जांच किट खत्म होने से काम प्रभावित हुआ है. अरविंद कुमार ने कहा कि रांची में एनएचएम स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से जांच किट नहीं आ पा रही है. हड़ताल खत्म होने के साथ ही जल्द कोरोना जांच किट मंगवाई जाएगी और युद्धस्तर पर पंचायत स्तर पर जांच का काम फिर से शुरू काराया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके.
साहिबगंज 20 दिन से कोरोना मुक्तः सीएस
सीएस ने कहा कि साहिबगंज जिले में फिलहाल एक भी कोरोना मरीज नहीं है. पिछले 20 से 25 दिनों से साहिबगंज जिला कोरोना मुक्त है. लेकिन हम सजग हैं किट आते ही समस्या का समाधान कराया जाएगा.
संक्रमणमुक्त साहिबगंज में कोरोना जांच किट खत्म कोरोना जांच किट खत्म होने से सूने पड़े केंद्र कोरोना जांच किट खत्म होने से सूने पड़े केंद्र स्टेशन प्रांगण में भी जांच बंद
इधर, त्योहार का समय है. ऐसी परिस्थिति में लोग अन्य राज्यों से पर्व मनाने के लिए अपने घर पहुंच रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में जांच किट खत्म होने से दिक्कत बढ़ सकती है. यह लापरवाही जिले में कोरोना प्रसार को बढ़ावा देकर लोगों और खुद जिला प्रशासन की मुश्किल बढ़ा सकती है. क्यों कि अभी स्टेशन प्रांगण में यात्रियों की जांच नहीं हो रही है. ऐसे में कोई संक्रमित जिले में प्रवेश करता है तो तय है कि जिले में संक्रमण बढ़ने लगेगा.