झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः पंचायत जनप्रतिनिधियों को दी गई कोरोना संबंधित जानकारी, पिरामल फाउंडेशन की पहल - साहिबगंज में कोरोना जागरूकता अभियान

साहिबगंज में कोरोना को लेकर प्रशासन को अन्य निजी संस्थाएं सहयोग कर रही हैं. कौड़ीखुटाना पंचायत भवन में पिरामल फाउंडेशन की ओर से जनप्रतिनिधियों को कोरोना वायरस, स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

साहिबगंज में कोरोना प्रशिक्षण शिविर
साहिबगंज में कोरोना प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Jul 18, 2020, 5:28 PM IST

साहिबगंजःमंडरो प्रखंड के कौड़ीखुटाना पंचायत भवन में शनिवार को पिरामल फाउंडेशन की ओर से पिंडरा एवं कौड़ीखुटाना पंचायत के जनप्रतिनिधियों को कोरोना वायरस, स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रशिक्षक के तौर पर पिरामल फाउंडेशन के प्रखंड परिवर्तक पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी एवं बीटीटी पराव हेम्रम, पिंडरा पंचायत व कौडीखुटाना पंचायत के पंचायत सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को कोरोना वायरस, स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े बिंदुओं की जानकारी दी.

संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए एवं घर से निकलते समय मास्क पहनना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना और हाथ धोना आवश्यक है. जरूरत पड़ने पर चिकित्सा पदाधिकारी से परामर्श भी लें. कोरोना काल में सबसे ज्यादा सावधानी गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को बरतने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज: शिवगंगा आजीविका सखी मंडल को मिला राज्य का तीसरा श्रेष्ठ समूह का पुरस्कार

गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार लेना होगा. कुपोषण को दूर भगाने के लिए बच्चों को संतुलित आहार मिलनी चाहिए. इस प्रशिक्षण में विभिन्न जन कल्याणकारी योजना, प्रधानमंत्री वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया. इस प्रशिक्षण में पिंडरा पंचायत के मुखिया छोटा चरण किस्कू, कौड़ी खुटौना पंचायत की मुखिया अनीता हेम्रम ,वार्ड सदस्य एवं अन्य लोग भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details