साहिबगंजःमंडरो प्रखंड के कौड़ीखुटाना पंचायत भवन में शनिवार को पिरामल फाउंडेशन की ओर से पिंडरा एवं कौड़ीखुटाना पंचायत के जनप्रतिनिधियों को कोरोना वायरस, स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रशिक्षक के तौर पर पिरामल फाउंडेशन के प्रखंड परिवर्तक पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी एवं बीटीटी पराव हेम्रम, पिंडरा पंचायत व कौडीखुटाना पंचायत के पंचायत सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को कोरोना वायरस, स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े बिंदुओं की जानकारी दी.
संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना को हराने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए एवं घर से निकलते समय मास्क पहनना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना और हाथ धोना आवश्यक है. जरूरत पड़ने पर चिकित्सा पदाधिकारी से परामर्श भी लें. कोरोना काल में सबसे ज्यादा सावधानी गर्भवती, धात्री महिलाओं एवं बच्चों को बरतने की आवश्यकता है.