झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना खौफः साहिबगंज शहर को किया जा रहा है सैनिटाइज, गली-गली में हो रहा छिड़काव - corona virus update

कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. साहिबगंज शहर को सुरक्षा की दृष्टि से सैनिटाइज किया जा रहा है.

साहिबगंज शहर को किया जा रहा है सैनिटाइज
साहिबगंज शहर को किया जा रहा है सैनिटाइज

By

Published : Apr 8, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 5:10 PM IST

साहिबगंज: प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है. सभी जिलों में हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. साहिबगंज में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी के मद्देनजर शहर को सेनेटाइज किया जा रहा है. अलग-अलग टीम केमिकल युक्त पानी का छिड़काव कर रही है.

साहिबगंज शहर को किया जा रहा है सैनिटाइज

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन को सख्ती से पालन हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एहतियात के तौर पर किसी भी प्रकार का है जोखिम जिला प्रशासन उठाना नहीं चाहती है इसलिए पूरे शहर को केमिकल युक्त पानी से छिड़काव कर संक्रमित कीटाणु को नष्ट किया जा रहा है.

कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो रहा है. जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एहतियात के तौर पर किसी भी प्रकार का है जोखिम जिला प्रशासन उठाना नहीं चाहती है.

इसलिए पूरे शहर को केमिकल युक्त पानी से छिड़काव कर संक्रमित कीटाणु को नष्ट किया जा रहा है. जिला में हर जगह केमिकल मिलाकर पानी के साथ सैनिटाइज किया जा रहा है.

नाली और गलियों में भी संक्रमित कीटाणु को मारा जा रहा है. इसी कड़ी में आज समाहरणालय सभागार और विकास भवन को सैनिटाइज किया गया. दूसरी तरफ नगर परिषद द्वारा नालियों और सड़कों के किनारे छिड़काव किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना संकट: स्कूल के दो प्रिंसिपल निलंबित, स्कूल में बच्चों को बुलाकर बांट रहे थे मिड डे मील

छिड़काव करे रहे कर्मी ने कहा कि केमिकल युक्त पानी से छिड़काव किया जा रहा है, ताकि संक्रमित कीटाणु को मारा जा सके पहले से जो संक्रमित कीटाणु होगा वह तो नष्ट हो जाएगा.

Last Updated : Apr 8, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details