झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः संवेदक संघ ने DC से की मुलाकात, अपनी समस्या से कराया अवगत - साहिबगंज जिला संवेदक संघ उपायुक्त से मिले

साहिबगंज जिला संवेदक संघ ने उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की. इन लोगों ने उपायुक्त से बकाई राशि का भुगतान कराए जाने की मांग की.

contractor association met dc in sahibganj
साहिबगंज जिला संवेदक संघ उपायुक्त से मिले

By

Published : Oct 8, 2020, 8:25 AM IST

साहिबगंजःजिले में संवेदक संघ ने उपायुक्त से मिल कर उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में बताया. इस दौरान संघ ने बकाया राशि और चरित्र प्रमाण पत्र ससमय निर्गत करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-रांची की मेयर ने उपनगर आयुक्त को जारी किया शो-कॉज नोटिस, एजेंसी से कॉन्ट्रैक्ट पर पूछा सवाल

डीसी ने दिया आश्वसन

जिला संवेदक संघ ने डीसी को बताया कि कोरोना काल में पेमेंट फंसने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब इनके पास पूंजी नहीं है कि कोई बड़ा काम ले सके और उसे पूरा कर दें. इसके साथ ही इन लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपया जिला प्रशासन के पास बकाया फंसा हुआ है. निर्गत नहीं करने से समस्या बढ़ती जा रही है. संवेदक संघ के सचिव ने कहा कि उपायुक्त ने भरोसा जताया है कि जल्द बकाया राशि का निर्गत किया जाएगा. रिपोर्ट की एक बार जांच कर लेने के बाद फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details