साहिबगंज: जिले में रोजाना मूसलाधार बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. किसान अपने खेतों में धनरोपनी करने में जुट गए हैं. जिले में लगभग धनरोपनी का काम 70% पूरा हो चुका है. बताया जा रहा कि दस दिनों में धनरोपनी का काम पूरा कर लिया जाएगा.
सुखाड़ प्रभावित इलाकों को मुआवजा देने का निर्देश
मानसून में देरी से झारखंड के कई जिले इन दिनों सुखे की मार झेल रहे हैं. जिसके कारण झारखंड के अधिकांश जिलों में खरीफ की फसल सूखने की कगार पर है. इसे देखते हुए सरकार ने डीसी से सुखाड़ प्रभावित इलाकों की रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट में वैसे जिलों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है जो सुखे से प्रभावित हैं. इसके अलावा किसानों को मुआवजा देने की भी बात कही गई है.
साहिबगंज के किसान भाग्यशाली- डीसी
वहीं, डीसी ने कहा कि जुलाई महीने में अच्छी बारिश हुई है और धान के लिए लगातार बारिश कि आवश्यकता होती है, इससे किसानों को लाभ मिलता है. साहिबगंज के किसान भाग्यशाली है, जिन्हें अच्छी बारिश का लाभ मिला है.