साहिबगंजः लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही अनलॉक-1 में अब मल्टी मॉडल बंदरगाह में काम शुरू हो चुका है. प्रवासी मजदूरों को काम मिलने से एक आस जगी है. हालांकि पोर्ट के माध्यम से कार्गो जहाज से पत्थर, चिप्स नहीं भेजे जा रहे हैं, लेकिन पोर्ट के अंदर कंस्ट्रक्शन का काम चालू हो चुका है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में जल्द शुरू होगी कोरोना की जांच, प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग से की ट्रुनेट मशीन की मांग
एक तरफ लॉकडाउन में श्रमिकों की भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. सारी पूंजी, खाने-पीने का समान खत्म हो चुका है. वहीं, अनलॉक वन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सही पर मजदूरों को काम मिलने से चेहरे पर खुशी की लहर है.
तीन सौ करोड़ की लागत से बने यह पोर्ट के फेज वन का काम पूरा हो चुका है. दूसरे और तीसरे फेज का काम अभी बाकी है. कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो चुका है, देर से ही सही काम दिए जाने से श्रमिकों में खुशी है.