साहिबगंज: 16 अक्टूबर को ईटीवी भारत ने जिला वृद्धा आश्रम में नवनिर्मित शौचालय की खबर प्रकाशित की थी. जिसमें ठेकेदार ने शौचालय तो बनाया लेकिन सेप्टिक टैंक नहीं बनाया था. सेप्टिक टैंक नहीं बनने से इस वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को परेशानी हो रही थी. सुबह-शाम इन बुजुर्गों को पुराने शौचालय में लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था.
ईटीवी भारत की नजर पड़ी और इन बुजुर्गों की समस्या को लेकर जब खबर प्रकाशित की गई तो जिला प्रशासन हरकक्त में आई और आज इस शौचालय का अपना सेप्टिक टैंक बनना चालू हो चुका है. सेप्टिक टैंक की खुदाई कर रहे मजदूर का कहना है कि ठेकेदार दो दिन के अंदर गढ्ढा खोदकर पूरा करने को कहा है लेकिन तीन दिन में पूरा होगा.