साहिबगंज:नमामि गंगे योजना के तहत शहर के मुक्तेश्वर घाट के पास नमामि गंगे घाट का निर्माण करोड़ो की लागत से बनाया गया है. यह घाट लगभग बनकर तैयार हो चुका है. इस आकर्षक घाट का निर्माण गंगा किनारे किया गया है, ताकि जिलेवासी सहित पर्यटक भी गंगा किनारे पहुंचकर मनमोहन आनंद उठा सकें. इस नमामि गंगे घाट में चकाचौंध लाइट की व्यवस्था की गई है. लोगों को बैठने के लिए चेयर सहित स्थल का निर्माण कराया गया है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह के हरिहर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, महाशिवरात्रि पर होगी चार पहर पूजा
जिले में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिले के साहिबगंज और राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में 14 गंगा घाट का निर्माण कराया गया है. इन सभी घाटों में गंगा स्नान करने वालों के लिए पूरी तरह से व्यवस्था की गई है. महिलाओं के लिए अलग से शौचालय और बाथरूम की भी व्यवस्था की गई है. इस गंगा घाट का निर्माण करने का एक उद्देश्य है की गंगा का संरक्षण किया जा सकें.
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. इस गर्मी में गंगा किनारे लोग स्वच्छ हवा और शांतिपूर्ण माहौल के लिए आएंगे. इसी उद्देश्य से गंगा घाट का निर्माण कराया गया है. सुरक्षा को देखते हुए, चारों तरफ से घेराबंदी की गई है. आने वाले समय में यह गंगा घाट जिलेवासियों के लिए मनोरंजन का साधन बनेगा.