साहिबगंज:डीजल और पेट्रोल के मूल्य में हो रही लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ विपक्षियों का धरना प्रदर्शन जारी है. इसी के तहत बरहरवा प्रखंड ख्यालय स्थित कांग्रेस ऑफिस के समीप प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास के नेतृत्व में वृद्धि को वापस लेने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया. कोविड -19 के मद्देनजर सुरक्षित दूरी बनाकर 40 की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
नागरिकों को हो रही काफी परेशानी
इस मौके पर पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि तेल की कीमतों में वृद्धि से लोग परेशान हैं. लॉकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार वृद्धि हो रही है. इस बढ़ोतरी ने नागरिकों को बहुत परेशानी हो रही है.
जहां एक तरफ देश महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़कर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है.
इसे भी पढ़ें-घाटशिलाः RDA संस्था ने ग्रामीणों को बांटे बीज व सैनिटाइजर, विधायक सोरेन ने की सराहना
मूल्य वृद्धि को लिया जाए वापस
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि को जनविरोधी बताया और इसे अविलंब वापस लेने की मांग की. साथ ही कहा कि पेट्रोल के दाम में वृद्धि होने से सभी चीजों के दाम बढ़ जाएंगे. कोविड-19 के कारण आमजनों की इस मूल्यवृद्धि से काफी परेशानियां बढ़ सकती हैं. केंद्र सरकार लगातार आम जनता पर दोहरा बोझ डालने का काम कर रही है, जब तक केंद्र सरकार मूल्य वृद्धि वापस नहीं लेती है, तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करते रहेंगे.