साहिबगंज: जिले के दो विधानसभा बरहेट और बारियो में आदिवासी बहुल संख्या में पाए जाते हैं. बरहेट विधानसभा की कुल जनसंख्या 1,62,231 है. इसमें कुल जनसंख्या का 65 प्रतिशत आबादी आदिवासी है. वहीं, बारियो विधानसभा में कुल जनसंख्या 1,68,277 है. इसमें कुल 55 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी है.
राज्य सरकार का हर एक विकास का दावा इन आदिवासी तक नहीं पहुंच पाया. रोजगार के अभाव में यह समाज पलायन करने को मजबूर है. पेट की आग बुझाने के लिए इस समाज की युवक और लड़कियां मानव तस्करी का शिकार हो जाती हैं.
बिजली की समस्या
इन आदिवासियों का कहना है कि इन पहाड़ों पर पेयजल की घोर समस्या है. झरना के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है. लगभग चार किमी पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है. गांव में एक-दो छोड़कर सारा चापाकल खराब है. गांव में एक जगह सोलर लाइट से पेयजल मिलता है. सूर्य निकला तो पानी मिलेगा वरना नहीं मिलता है. इन आदिवासियों का कहना है कि चलने के लिए सड़क तक का निर्माण नहीं कराया गया है. बिजली नियमित नहीं मिलती है. एक दिन मिला तो सात दिन गायब रहता है. काम मिलता है तो खाते हैं, वरना भूखे रहकर सो जाते हैं.