साहिबगंज: डीसी बाबू, राशन डीलर हम सभी कार्डधारी ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहे हैं. अब वे गाली-गलौज पर उतर चुके हैं. सभी कार्डधारी का राशन हड़प लेते हैं और मारने की धमकी तक देते हैं. यह कहना है पतना प्रखंड के सरायविधा गांव के पीड़ित आदिवासी का.
राशन डीलर पर आरोप
बता दें कि दर्जनों पीड़ित आदिवासी कार्डधारी उपायुक्त से मिल अपनी व्यथा सुनाने पहुंचे थे. राशन डीलर तरेशा हांसदा पर कार्रवाई और लाइसेंस सीज करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी शिकायत करने पर डीलर तरेशा हांसदा का लाइसेंस रद्द हो गया था. लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपना लाइसेंस जिला से रिनुअल करा कर राशन दुकान ले लिया है और अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं.