साहिबगंज: शहर के शोभनपुर मठिया के पास NH 80 पर हाइवा और मैजिक के बीच सीधी टक्कर हुई, जिसमें मैजिक का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोर से हुई की मैजिक का आगे का भाग पूरी तरह से चिपट चुका था, जिससे मैजिक का ड्राइवर और खलासी बुरी वाहन में फंस गए थे.
NH 80 पर दो वाहनों के बीच सीधी टक्कर, बाल-बाल बची लोगों की जान - साहिबगंज न्यूज
साहिबगंज के NH 80 पर हाइवा और मैजिक के बीच सीधी टक्कर हुई. जिसमें मैजिक का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों की सूझबूझ से मैजिक के छत को ब्लेड से काटकर निकाला गया. ग्रामीणों का कहना है कि मैजिक का ड्राइवर और खलासी की स्थिति काफी नाजुक है फिर भी समय रहते दोनों को निकाला गया और एंबुलेंस को बुलाकर सदर अस्पताल में भेज दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ ओवरलोड गिट्टी से लदा हाइवा का ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया.
वहीं, मौके पर मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुचकर जांच में जुट गयी, साथ ही दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना की वजह घंटों तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही.