साहिबगंजः स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पालन कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. खासकर दूसरे राज्यों से लगी सीमा पर विशेष नजर है. बिना जांच के कोई भी वाहन झारखंड बॉर्डर को पार न कर सके उसको लेकर सोमवार को मंडरो सीओ नरेश कुमार ने झारखंड-बिहार बॉर्डर स्थित मिर्जाचौकी चेक नाका का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ेंःआखिर क्यों बिना वैक्सीन के घर लौटने को मजबूर हुए लोग, पढ़िए ये रिपोर्ट
निरीक्षण के क्रम में सीओ ने चेकनाका पर तैनात मजिस्ट्रेट कैलाश प्रसाद साहू व एएसआई रामनाथ पासवान को कई निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यक सेवाएं जैसे पानी, दूध, कोविड का टीका लेने, मेडिकल टिटमेंट, साग सब्जी बाले को चेकनाका पार होने से नहीं रोकना है.