झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: JMM के गढ़ से सीएम ने हेमंत सोरेन को ललकारा, कहा- विकास में बाधक है ये परिवार - सीएम के निशाने पर सोरेन परिवार

साहिबगंज के भोगनाडीह में जन चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिरकत की और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और सरकार की उपलब्धि भी गिनाई. इस दौरान उन्होंने सोरेन परिवार पर निशाना भी साधा.

Jan Chaupal, जन चौपाल

By

Published : Oct 20, 2019, 8:19 AM IST

साहिबगंज: विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस कड़ी में नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी तेज हो गई है. शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास जन चौपाल में शरीक हुए. जहां से उन्होंने हेमंत सोरेन को ललकारते हुए कहा कि सोरेन परिवार बरहेट को अपनी जागीर समझ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.

देखें पूरी खबर

जन चौपाल का आयोजन
साहिबगंज के बरहेट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले भोगनाडीह में जन चौपाल का आयोजन किया गया. यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और सरकार की उपलब्धि भी गिनाई. उन्होंने एक-एक करके सारी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए उनकी हकीकत भी जानने का प्रयास किया. मुख्यमंत्री ने सुकन्या योजना के तहत 18 साल तक मिलने वाली राशि की जानकारी दी. इसके साथ ही कहा कि हमारी सरकार 2022 तक हर घर में पानी पहुंचाएगी.

ये भी पढ़ें-JMM ने रांची में फूंका चुनावी बिगुल, हेमंत ने कहा- सरकार बनी तो राज्य में होगी 4 उप राजधानी

सोरेन परिवार विकास में बाधक
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन चौपाल से नेता प्रतिपक्ष और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर जमकर निशान साधा. उन्होंने कहा कि बरहेट को सोरेन परिवार ने अपनी जागीर समझ रखा है. सोरेन परिवार विकास में बाधक है, ये लोग आदिवासियों को भटकाने का काम करते हैं. बीजेपी की योजना को आदिवासी विरोधी बताकर भटकाते आ रहे हैं. ये लोग तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे अगर मंशा होती तो क्षेत्र का विकास कर सकते थे. आदिवासियों की स्थिति सुधार सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

चुने लोकल जनप्रतिनिधि
मुख्यमंत्री रघुवग दास ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता से यहां के लोकल जनप्रतिनिधि को चुनने और डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि इन 5 सालों में हमने किसी भी आदिवासी की जमीन नहीं छीनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details