साहिबगंज: विधानसभा चुनाव को देखते हुए संथाल परगना की सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में बरहेट विधानसभा क्षेत्र में जन चौपाल कार्यक्रम के दौरन सीएम रघुवर दास ने जिले के उपायुक्त राजीव रंजन को जमकर फटकार लगाई. सीएम ने यहां तक कह दिया कि जनता की सेवा करना आपका फर्ज है.
जनता की सेवा करना आपका फर्ज
दरअसल, जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान फूलभंगा गांव की एक महिला ने आवास नहीं मिलने की शिकायत कर डाली. इसके बाद सीएम का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया और सूबे के मुखिया ने भरी महफिल में ही डीसी राजीव रंजन को लताड़ना शुरू कर दिया. उन्होंने उपायुक्त को नसीहत देते हुए कहा की आपको भाषण देना नहीं है. आप योजनाओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतारें और जनता की सेवा करना आपका फर्ज है. इसलिए अपने फर्ज से पीछे मत हटिए.