झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

300 करोड़ की लागत से बना बंदरगाह तैयार, 21 जुलाई को सीएम लेंगे जायजा

साहिबगंज को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहचान मिलेगी. तीन सौ करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मल्टी मॉडल टर्मिनल का काम लगभग पूरा हो चुका है. 21 जुलाई को सीएम रघुवर दास इसका जायजा लेने साहिबगंज जाएंगे.

जानकारी देते विधायक अनंत ओझा

By

Published : Jul 18, 2019, 9:44 PM IST

साहिबगंज: तीन सौ करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मल्टी मॉडल टर्मिनल एशिया का सबसे बड़ा बंदरगाह होगा. बंदरगाह का काम 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है. मल्टी मॉडल टर्मिनल साहिबगंज सागरमल से इलाहाबाद के बीच का केंद होगा.

जानकारी देते विधायक अनंत ओझा


सीएम का दौरा
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साहिबगंज को एक अलग पहचान मिलने जा रही है. 21 जुलाई को सीएम रघुवर दास साहिबगंज का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम मुख्य रूप से मल्टी मॉडल टर्मिनल का जायजा लेंगे. वहीं सागरमल के अधिकारी और जिला प्रशासन के साथ बैठक कर उद्घाटन की तिथि तय करेंगे. कयास लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज की धरती पर आएंगे और मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे.


300 करोड़ की लागत से बन रहा बंदरगाह
राजमहल विधायक ने कहा कि सीएम का आना प्रस्तावित हो गया है. उन्होंने कहा कि इस बंदरगाह से रोजगार मिलेगा. इसका श्रेय सूबे के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी को जाता है. उन्होंने कहा कि आशा है प्रधानमंत्री के हाथों बंदरगाह का उद्घाटन कराया जाएगा. उपायुक्त राजीव रंजन ने कहा कि लगभग 300 करोड़ की लागत से बंदरगाह का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. लगातार जायजा लिया जा रहा है. विस्थापितों के पुनर्वास के लिए जिला स्तर पर पक्का मकान बना दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details