साहिबगंजः जोहर जनआशीर्वाद यात्रा में सूबे के सीएम अपने काफिले के साथ रविवार को साहिबगंज पहुंचे. इसके बाद इन्होंने पटेल चौक के पास भव्य स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का लोकापर्ण किया. सीएम के साथ दुमका सांसद और राजमहल विधायक ने प्रतिमा का विधि संवत उद्घाटन किया.
रविवार को सीएम ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का लोकापर्ण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साहिबगंज की जनता के बीच अपने 5 साल की रिपोर्ट कार्ड सौंपी इसके साथ ही पोर्ट और खासमहाल की उपलब्धियों का जिक्र किया.
मुख्यमंत्री ने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड
सीएम ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के पास से ही लोगों को संबोधित किया. लोगों के बीच उन्होंने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और अपनी उपलब्धियां गिनाई. मुख्यमंत्री ने जिले में बने 300 करोड़ की लागत से मल्टी मॉडल टर्मिनल का भी जिक्र किया. कहा कि आने वाले समय में इस बंदरगाह से साहिबगंज के साथ संथाल परगना के सभी लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. पोर्ट का उद्घाटन होने के साथ ही देश दुनिया में झारखंड और संथाल परगना के साथ साहिबगंज का नाम सुनहरे अक्षर में लिया जाएगा.