झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन चौपाल कार्यक्रम से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- राष्ट्र विरोधी जाएंगे होटवार जेल - Chief Minister ashirvad yojna

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन चौपाल कार्यक्रम से चुनावी बिगुल फूंका. मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान योजना का दुष्प्रचार करने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की स्थाई सरकार बनाने की अपील की.

जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री

By

Published : Sep 2, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 11:28 PM IST

साहिबगंज: जिला के पतना प्रखंड के हाट बाजार में जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद महिलाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. इस दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का व्याख्यान करते नहीं थके.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जन चौपाल कार्यक्रम के मंच से विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने कहा कि झारखंड को एक बार फिर स्थाई सरकार की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में 5 साल की स्थाई सरकार ने गरीबों के लिए वह सब कुछ किया जो आज तक झारखंड में किसी पार्टी ने नहीं किया था. उन्होंने जनता से एक बार फिर बीजेपी की सरकार को भारी बहुमत से जीताने की अपील की. उन्होंने राज्य से गरीबी मिटाने की कसम भी खाई.

जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री

दिग्भ्रमित करने वाले नेता जाएंगे जेल
रघुवर दास ने कहा कि चुनाव के समय में बरसाती मेंढ़क की तरह टर्र- टर्र करने वाले नेता यहां आएंगे और आपको दिग्भ्रमित करेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का जो नेता दुष्प्रचार करे उसे चिन्हित करें और पुलिस को सूचना दें. ऐसे नेता को हम होटवार जेल भेजने का काम करेंगे.

Last Updated : Sep 2, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details