झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM In Sahibganj: क्रांति स्थल पर सीएम ने शहीदों को किया नमन, शहीदों के परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना - हूल क्रांति के महानायक

हूल क्रांति के महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू की जयंती पर सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज पहुंचे. बाद में क्रांति स्थल पर सीएम ने शहीदों को नमन किया.

CM In Sahibganj CM tributes to martyrs at Kranti Sthal, prays for good health of families of martyrs
क्रांति स्थल पर सीएम ने शहीदों को किया नमन

By

Published : Apr 11, 2022, 7:37 PM IST

साहिबगंज:हूल क्रांति के महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू की जयंती पर सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह स्थित पार्क में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और शहीद के वंशजों से मुलाकात की. बाद में क्रांति स्थल पर सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में सीएम हेमंत सोरेनः बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन इन दिनों साहिबगंज में हैं. सुबह उन्होंने हूल क्रांति के महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू को नमन किया. शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री भोगनाडीह स्थित वीर शहीद सिदो कान्हू के पैतृक निवास पर गए. यहां उन्होंने शहीद के वंशजों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.

क्रांति स्थल पर सीएम ने शहीदों को किया नमन
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वंशजों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना. बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने वृद्धों का आशीर्वाद लिया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
क्रांति स्थल पर सीएम ने शहीदों को किया नमन
बाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पंचकटिया स्थित क्रांति स्थल पर हूल क्रांति के जनक सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार, सांसद राजमहल, विधायक प्रतिनिधि बरहेट, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य लोगों ने भी शहीद को पुष्पांजलि अर्पित किया.
क्रांति स्थल पर सीएम ने शहीदों को किया नमन
क्रांति स्थल पर सीएम ने शहीदों को किया नमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details