साहिबगंज:हूल क्रांति के महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू की जयंती पर सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज पहुंचे. उन्होंने सर्वप्रथम बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह स्थित पार्क में सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और शहीद के वंशजों से मुलाकात की. बाद में क्रांति स्थल पर सिदो कान्हू को श्रद्धांजलि दी.
CM In Sahibganj: क्रांति स्थल पर सीएम ने शहीदों को किया नमन, शहीदों के परिजनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना - हूल क्रांति के महानायक
हूल क्रांति के महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू की जयंती पर सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज पहुंचे. बाद में क्रांति स्थल पर सीएम ने शहीदों को नमन किया.
क्रांति स्थल पर सीएम ने शहीदों को किया नमन
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में सीएम हेमंत सोरेनः बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन इन दिनों साहिबगंज में हैं. सुबह उन्होंने हूल क्रांति के महानायक वीर शहीद सिदो कान्हू को नमन किया. शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री भोगनाडीह स्थित वीर शहीद सिदो कान्हू के पैतृक निवास पर गए. यहां उन्होंने शहीद के वंशजों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.