साहिबगंजः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट का दौरा करेंगे. हेमंत रविवार को सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और सरकारी कार्यक्रम जनता दरबार में भाग लेंगे. जनता दरबार कार्यक्रम स्थल से ही वे शहीदों के वंशजों को शॉल देकर सम्मानित करेंगे. इस दौरान हेमंत सोरेन करोड़ों की परिसंपत्ति लाभुकों के बीच वितरित करेंगे.
यह भी पढ़ें- झारखंड के सीएम हाउस से जुड़े हैं कई मिथक, क्या सीएम हेमंत सोरेन इस बार शिफ्ट करेंगे वहां?
तैयारी पूरी
साहिबगंज के डीडीसी ने कहा कि रविवार को दोपहर 1:00 बजे सीएम का आगमन भोगनडीह में होगा और 2:30 बजे वे बरहेट से प्रस्थान करेंगे. सीएम जनता दरबार में करोड़ों रूपये की परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से 60 करोड़, पीएम आवास योजना से 55 करोड़, शिक्षा से एक करोड़, सामाजिक सुरक्षा और समाज कल्याण से परसंपत्ति का वितरण, बैंक सेक्टर से 1200 लाभुकों के बीच 24 करोड़ वितरण करेंगे. डीडीसी ने बताया कि सीएम पौधारोपण भी करेंगे. डीडीसी ने कहा कि सारी तैयारी अंतिम चरण में है सीएम का कार्यक्रम स्थल और लाभुक और आम जनता को बैठने के लिए सारी व्यवस्था की गई है. सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत का बरहेट का पहला दौरा है. इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से जुड़ा हुआ है.