साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत दो दिवसीय दौरे पर आज (25 अक्टूबर) साहिबगंज पहुंचेंगे. दो दिनों के अपने कार्यक्रम के पहले दिन सीएम बरहेट प्रखंड के छूछी मैदान में सरकारी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे और करोड़ों रुपये की परिसंपत्ति का वितरण और योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सीएम गोड्डा जिला के बोआरीजोर स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. पतना प्रखंड के अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ रात्रि विश्राम करेंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन का दो दिवसीय साहिबगंज दौराः सोमवार को होगा आगमन, जिला को देंगे सौगात
26 अक्टूबर को सीएम का कार्यक्रम
26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज मुख्यालय पहुंचकर जैप 9 के पारण परेड का निरीक्षण करेंगे. जहां वे 503 प्रशिक्षु आरक्षियों को ईमानदारी से काम करने की शपथ दिलाएंगे. इसके साथ ही आईजी और समादेष्टा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करेंगे. इसके बाद सीएम 5 प्रशिक्षु आरक्षी को प्रशस्ति पत्र देंगे. प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री पुरस्कृत भी करेंगे.