साहिबगंज: जिले में दोपहर 12 बजे सीएम हेमंत सोरेन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दो एंबुलेंस भी प्रशासन के सुपूर्द करेंगे. जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. यह जानकारी डीसी रामनिवास यादव ने दी.
साहिबगंज में CM हेमंत सोरेन करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन - साहिबगंज में सीएम हेमंत सोरेन
साहिबगंज में सीएम हेमंत सोरेन ऑक्सीजन प्लांट और सभी सुविधाओं से लैस एंबुलेंस का उद्घाटन करेंगे. इसके उद्घाटन से जिले में ऑक्सीजन की कमी दूर होगी.
ऑक्सीजन प्लांट और मेनीफोल्ड
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में ऑक्सीजन प्लांट से उत्पादन शुरू, प्रतिघंटा 5000 लीटर बन रहा गैस
इस दौरान डीसी ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है. साहिबगंज जिले में ऑक्सीजन प्लांट और सभी सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिससे जिले में ऑक्सीजन की कमी दूर होगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होंगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.