कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम साहिबगंज:संथाल परगना प्रमंडल (Santhal Parganas Division) का अब तक विकास नहीं हुआ है. डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के पतना स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संथाल परगना के साथ साथ झारखंड में बदलाव लाएंगी.
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दो दिवसीय साहिबगंज दौरा, विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है झारखंड को अग्रणी राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड के खनिज से देश के कई राज्यों में स्टील प्लांट और पावर प्लांट चल रहा है. लेकिन राज्य की जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने योजना बनाई है, जिससे यहां के लोगों को लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मूलवासियों और आदिवासियों के लिए 1932 के खतियान लाया. लेकिन विपक्ष की ओर से अड़ंगा लगा दिया गया है. जनहित की योजना लेकर आते हैं तो कोर्ट में घसीटा जाता है. लेकिन हम संकल्पित है कि आदिवासियों और मूलवासियों के लिए काम करेंगे.
बता दें कि राजमहल सांसद विजय हांसदा के छोटे भाई के वैवाहिक समारोह में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने नवदंपति को सुखद और खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान सांसद कार्यक्रम स्थल पहुंचे और मुख्यमंत्री को अपने साथ लेकर बडहरवा स्थित आवास पर पहुंचे. रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पतना स्थित अपने आवास पर चले गए.