साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिदो कान्हू जयंती में शरीक होने के लिए सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंच रहे हैं. बरहेट में मंगलवार को सीएम इस कार्यक्रम में शरीक होंगे. इसके साथ ही अन्य कई कार्यक्रम में वो शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- CM Jamshedpur Visit: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जमशेदपुर दौरा, टिनप्लेट कंपनी के एक्सपेंशन प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन
बरहेट विधायक सह सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर पतना अपने आवास पर आएंगे. सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई हैं. झामुमो के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खास तैयारियां की हैं. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम पतना के धरमपुर स्थित अपने आवास पर करेंगे.
रविवार को कार्यक्रम स्थल की तैयारी को लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने जायजा लिया. पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल का भी जायजा लिया गया. जहां मुख्यमंत्री मंगलवार को पूजन करेंगे, उसके बाद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद सीएम शहीदों के वंशजों से मुलाकात भी करेंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रम में भाग भी लेंगे, जहां सभी विभागों का स्टॉल लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम स्थल से कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही करोड़ों रुपये का परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिजिल्स रूबेला टीकाकरण का भी शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा पहाड़िया क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर बाइक एंबुलेंस का भी विधिवत शुरुआत सीएम के हाथों किया जाएगा. जिला में सीएम के आगमन की तैयारी मुकम्मल की जा रही है.
बाइक एंबुलेंस की होगी शुरुआत जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से सोमवार दोपहर 3:10 बजे तलबड़िया स्थित फुटबॉल मैदान में बने अस्थायी हैलीपेड पर उतरेंगे. वहां से वो सड़क मार्ग से 3:15 बजे अपने आवास पतना के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वो करीब 3:25 बजे आवास पहुंचेंगे. इसके बाद सोमवार शाम मुख्यमंत्री पतना प्रखंड के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे. इसकी जानकारी झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी ने दी है. मंगलवार 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 12:05 बजे सड़क मार्ग से बरहेट के पंचकठिया स्थित शहीद क्रांति स्थल ले लिए प्रस्थान करेंगे. यहां वो दोपहर 12:35 बजे पहुंचकर शहीद सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. वहां से सीएम दोहपर 1:05 बजे भोगनाडीह के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां पर वो सिदो कान्हू जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और योजनाओं की शुरुआत करेंगे.