साहिबगंज: सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को बरहेट (CM Hemant Soren Sahibganj Visit) पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट प्रखंड के एसएस हाई स्कूल में जनता दरबार लगाया. सीएम हेमंत सोरेन ने यहां से योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस दौरान 293 लाभुकों को परिसम्पत्ति वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- हम सत्ता में बैठने के लिए नहीं, सेवा करने को आए हैं
योजनाओं का शिलान्यासः शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बरहेट प्रखंड में 15618.40 लाख रुपये की राशि की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस दौरान कुल 155 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं, मुख्यमंत्री ने 1092.12 लाख रुपये की राशि से बनी योजना का उद्घाटन किया. इस दौरान एनआरईपी साहिबगंज अंतर्गत डीएमएफटी मद से बनी 14 योजनाओं एवं भूमि संरक्षण साहिबगंज द्वारा निर्मित 44 योजनाओं को मिलाकर कुल 58 योजनाओं का उद्घाटन किया गया.
साहिबगंज समाहरणालय अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर 2 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के चयनितों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 3 बच्चों को अन्नप्रासन कराया.
सुखाड़ से निपटने के कर रहे प्रयासः इस दौरान जनसभा में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस वर्ष फिर से झारखंड प्रदेश के जनमानस को सुखाड़ जैसी समस्या से निपटना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड जैसे राज्यों में जहां सबसे अधिक लोग खेती-बाड़ी पर निर्भर करते हैं, खेत खलिहान के जरिये वे गुजर-बसर करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठकर स्थिति से निपटने की योजना बना रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा आदि मौजूद थे.