झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में सीएम हेमंत सोरेनः बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए - बरहेट विधानसभा क्षेत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दो दिवसीय दौरे में साहिबगंज में हैं. मंगलवार को सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा की. इसके साथ ही वो अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए.

cm-hemant-soren-reviews-development-schemes-in-sahibganj
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By

Published : Feb 22, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 8:04 PM IST

साहिबगंज: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अपने विधानसभा बरहेट पहुंचे. इस दौरान सीएम लोगों की समस्या से रूबरू हुए. इसके बाद वो प्रखंडवार जेएमएम कार्यकर्ताओं से भी अलग-अलग उनकी समस्याएं सुनीं.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज के दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, योजनाओं की करेंगे समीक्षा

साहिबगंज के दौरे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने जिला में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की. उसके बाद सार्वजनिक मंच पर पहुंचकर आम आदमी से लेकर अनुबंधित कर्मचारी संघ का आवेदन स्वीकार किया. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि सरकार बनने के बाद कोरोना के वैश्विक महामारी के दौरान सरकार काम नहीं कर पायी. लेकिन बंद कमरे में जो भी योजनाएं बनीं वह अब सबके सामने उभर कर सामने आ रही हैं. राज्य में एक साथ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर लोगों के समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया. ऐसे कई कार्यक्रम हैं जो आने वाले दिनों में चलाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में पारा शिक्षकों की समस्या को दूर करते हुए उनका निदान किया गया.

देखें वीडियो

इसके अलावा पोषण सखी, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और सहिया की मांगों को लेकर सीएम ने बताया कि उनको लेकर भी सरकार की ओर से विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजना चलाई जा रही है, वो धरातल पर कितना उतर रही है, अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच रहा है या नहीं, इस पर भी सरकार आकलन करने जा रही है. मौजूदा सरकार 20 वर्षों में पूर्व की सरकारों ने जो नहीं किया है वह ये सरकार विकास को लेकर वचनबद्ध है, बशर्ते लोग धैर्य रखें और सरकार की योजना का लाभ उठाएं.

लोगों से आवेदन लेते सीएम
Last Updated : Feb 22, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details