साहिबगंज: सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से जिला के बरहरवा स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर पहुंचने के साथ मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जेएमएम कार्यकर्ताओं ने भी गर्मजोशी के साथ उनका बुके देकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः रांची से ट्रेन से बरहरवा रवाना हुए सीएम हेमंत सोरेन, साहिबगंज में हूल दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
हालांकि साहिबगंज में मूसलाधार बारिश हो रही है. बड़हरवा में भी इस वक्त काफी बारिश हो रही है. स्टेशन से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सीधे अपने पतना स्थित आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री यहां आराम करने के बाद आज हूल दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
177 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यासःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हूल दिवस के अवसर पर शहीद सिदो-कान्हू के गांव भोगनाडीह पहुंचेंगे. तमाम कार्यक्रम के बाद सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. जिला प्रशासन ने इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री 177 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
डीडीसी प्रभात कुमार ने कहा कि हूल दिवस पर मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 20 विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया जा रहा है. इस अवसर पर दो डॉक्टर व अनुकंपा पर दो लोगो को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी योजना व कन्यादान योजना से लाभान्वित किया जाएगा. किसानों को ट्रेक्टर दिया जाएगा. एसएचजी महिला ग्रुप को 10 करोड़ का चेक दिया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों बाबा साहब अंबेडकर आवास की स्वीकृति दी जाएगी. लाभुकों को पेंशन भी दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि छह पहाड़िया पुरुष व महिला को देसी मक्का और बरबट्टी का बीज दिया जाएगा.