झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का बाबूलाल मरांडी पर आरोप, कहा- दुमका के सर्किट हाउस से रात को कहां जाते थे उनसे पूछा जाए - साहिबगंज की खबरें

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर आरोप लगाए हैं. गुरुवार को साहिबगंज में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए वो दुमका के सर्किट हाउस से रात में कहां जाते थे, जरा उनसे पूछा जाए.

cm-hemant-soren-mla-representative-pankaj-mishra-accuses-bjp-leader-babulal-marandi
पंकज मिश्रा

By

Published : May 5, 2022, 10:21 PM IST

Updated : May 5, 2022, 10:43 PM IST

साहिबगंज: झामुमो के केंद्रीय सचिव और बरहेट विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनके मुंह से नैतिकता की बात शोभा नहीं देती. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए वो दुमका के सर्किट हाउस से रात में कहां जाते थे, जरा उनसे पूछा जाए.

सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पर आरोप लगाए हैं. गुरुवार को झामुमो कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने यहां तक कह डाला कि जब झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री थे तो वह दुमका के सर्किट हाउस से आधी रात को कहां जाते थे यह उनसे पूछा जाए. साथ ही साथी यह भी संगीन आरोप लगाया कि कोलकाता के ताज होटल से उनका गहरा संबंध है.

जानकारी देते विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा

पंकज मिश्रा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के मुंह से नैतिकता की बात शोभा नहीं देती है. क्योंकि उन्होंने 2019 में जेवीएम के टिकट पर भाजपा के विरोध में चुनाव लड़ा. जीतने के बाद भाजपा में शामिल हो गए और अपनी पार्टी का भी विलय कर लिया. अगर उनमें नैतिकता है तो सदन से त्यागपत्र देकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ें.

उन्होंने यह भी कहा कि रघुवर दास जब मुख्यमंत्री थे तो उनका टाटा कंपनी से काफी गहरा लगाव था. सभी थानों में टाटा कंपनी की सफारी गाड़ी आपूर्ति का आर्डर दिया. सफारी लग्जरी गाड़ी है, उससे पुलिसिंग नहीं हो सकती. भाजपा के लोग बिना सत्ता के नहीं रह सकते हैं. इस वजह से सभी भाजपाई छटपटा रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि राज्य में अभी अगले 30 साल तक मुख्यमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है. युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य लगातार विकास कर रहा है.

Last Updated : May 5, 2022, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details