साहिबगंजः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को तय समय पर अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट प्रखंड के छुछू मैदान पहुंचे. जहां आदिवासी परंपरा के साथ उनका स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री स्टेज पर चढ़कर आम जनता का अभिनंदन स्वीकार किया.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन का दो दिवसीय साहिबगंज दौराः सोमवार को होगा आगमन, जिला को देंगे सौगात
सीएम हेमंत सोरेन ने करोड़ों रुपये की परिसंंपत्ति का वितरण किया और योजनाओं का शिलान्यास किया. 15वें वित आयोग से रिक्त पदों पर बहाल कनीय अभियंता को नियुक्ति पत्र सौंपा. मनरेगा के तहत मजदूर को रोजगार देने के कुदाल भेंट की. कई गरीब महिलाओं को पीएम आवास का चाबी भेंट की. गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी की रस्म अदा की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने और उन्हें देखने के लिए दूर-दराज से ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचे हुए थे. बरहेट विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बहुल क्षेत्र है इसलिए अधिकांश आदिवासी समाज के लोग अपने आदिवासी नेता को देखने के लिए एकत्र हुए थे. सीएम की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का खास इंतजाम देखा गया.
ग्रामीण महिला को परिसंपत्ति का वितरण करते सीएम सीएम हेमंत सोरेन ने अपने भाषण में कहा कि सभी मुखिया और कार्यकर्ता सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि लोगों को मालूम चल सके कि कि सरकार किन-किन योजनाओं को धरातल पर आपके बीच ला रही है. सीएम हेमंत रात्रि विश्राम साहिबगंज के पतना प्रखंड में अपने आवास में करेंगे. जहां वो कार्यकर्ता की समस्याओं से रूबरू होंगे. मंगलवार 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज मुख्यालय पहुंचकर जैप-9 के पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. जहां सीएम 503 प्रशिक्षु आरक्षी की सलामी लेंगे उसके बाद उन सभी को ईमानदारी से कार्य करने का शपथ दिलाएंगे.
दिव्यांग महिला से बात करते सीएम हेमंत