साहिबगंजः झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. बुधवार को साहिबगंज में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शामिल (CM will participate in Sarkar Aapke Dwar program) होंगे. पुलिस लाइन में होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम जिलावासियों को योजनाओं की सौगात देंगे.
इसे भी पढ़ें- मंगलवार से फिर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण, अलग अलग जिलों में लगाए जाएंगे 179 कैंप
बुधवार 02 नवंबर को साहिबगंज पुलिस लाइन में कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप (Sarkar Aapke Dwar program in Sahibganj) दिया जा रहा है. इस मैदान से विभिन्न विभागों द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण एवं योजनाओं का शिलान्यास होगा. इसको लेकर साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन के कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई.
डीसी ने बैठक कर कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को विभिन्न कार्यों का दायित्व सौंपा एवं आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बुधवार दोपहर 12.30 बजे इस में शामिल होंगे. इसको लेकर उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित योजना जैसे मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन, हरा राशन कार्ड, केसीसी, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान जैसे अन्य योजनाएं से आच्छादित कराने का निर्देश दिया.
इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में एंबुलेंस, डॉक्टरों की उपस्थिति, फायर ब्रिगेड, पानी, शौचालय, साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने से भी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. सीएम के आगमन को लेकर जिला में चौकसी बरती जा रही है. वहीं बारिश को देखते हुए वाटर प्रुफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. बाकी सजावट के साथ-साथ साफ-सफाई के कामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.