झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM Hemant Soren in Sahibganj: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने बरहेट को दी योजनाओं की सौगात - धोती साड़ी योजना

साहिबगंज बरहेट में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में CM Hemant Soren शामिल हुए. अपने बरहेट विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र, परिसंपत्ति का वितरण सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया.

CM Hemant Soren in Sahibganj attended Sarkar Aapke Dwar program at Barhait
CM Hemant Soren in Sahibganj attended Sarkar Aapke Dwar program at Barhait

By

Published : Dec 7, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 6:50 PM IST

साहिबगंजः सूबे के CM Hemant Soren मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में आपकी सरकार, आपका अधिकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम के यहां पहुंचने पर आदिवासी परंपरा के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

इसे भी पढ़ें- सीएम के मंच पर नहीं दिखे जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम, राजनीतिक गलियारे में चर्चा गर्म

यह कार्यक्रम बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह स्थित सिदो कान्हू स्टेडियम में आयोजित किया गया. यहां सीएम हेमंत ने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने पार्क स्थित आर्ट गैलरी का फीता काट कर उद्घाटन किया और गैलेरी का परिभ्रमण भी किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया है. इस कार्यक्रम में आधा दर्जन से अधिक युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया गया. इसके अलावा लाखों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और आधारशिला सीएम के द्वारा रखी गयी.

आर्ट गैलरी का अवलोकन करते सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने मछली पालन पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो रहा है, जो पूर्व में इस तरह का निष्पादन किसी सरकार ने नहीं किया था. आज हमारी सरकार ने ऑन द स्पॉट लोगों की समस्या के निवारण कर उन्हें संतुष्ट कर रही है. सीएम ने यहां के युवाओं और नारी शक्ति को मछली पालन पर जोर दिया. साथ ही कुकुट पालन कर अंडा उत्पादन पर भी सीएम ने बल दिया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ग्रिड बन जाने से बरहेटवासियों को 24 घंटे बिजली मिलेगी और किसान को भी इससे काफी लाभ पहुंचेगा.

सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि देते सीएम


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हमारे ग्रामीण भाई बहनों के लिए, किसान भाइयों के लिए, मजदूरों के लिए हमारे नौजवान साथियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को उनके घर तक पहुंचाने के लिए ये कार्यक्रम चल रही है. उन्होंने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी हुई कि सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीण बड़ी संख्या में आए हैं. यहां एक महिला को 25 लाख रुपया सरकार दे रही है, जो महिलाओं और नौजवान को अपने पैरों पर खड़ा करने और राज्य के विकास की गति को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा.


उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के जरिए सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लेकर चल ही रहा है. साथ में बहुत सारे ऐसे लोग जो रोजगार के लिए अवसर तलाश रहे हैं, उन्हें अवसर भी प्रदान कर रही है. आपने देखा कि 2 हजार से अधिक नौजवानों को हम लोगों ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री में नौकरी और उसमें 80% लड़कियां और महिलाएं हैं. आज सरकार का संकल्प है कि हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान हो, इसलिए सरकार ने धोती साड़ी योजना को फिर से प्रारंभ किया और नया साल में दो बार जरूरतमंदों को 10 रुपया में धोती साड़ी और लूंगी उपलब्ध कराया जाएगा.

महिलाओं के बीच परिसंपत्ति का वितरण


सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम के माध्यम से हमारा यही संदेश है कि जहां तक सरकार की आवाज और नजर नहीं पहुंची थी, जहां लोग हमेशा योजनाओं के ना पहुंचने की शिकायत थी. आज हम उस पंचायत में सरकारी योजनाएं पहुंच रही हैं. अब आप अपना हाथ दीजिए सरकार आपके साथ है.

इसे भी पढ़ें- रांची में सीएम हेमंत सोरेन ने 4 कपड़ा कंपनियों का किया उद्घाटन, कहा- राज्य में निवेश बढ़ाना हमारी प्राथमिकता


मुख्यमंत्री द्वारा किया गया शिलान्यास और उद्घाटन योजनाएं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को कार्यपालक अभियंता का कार्यालय पथ प्रमंडल साहिबगंज की 01 योजना, कार्यपालक अभियंता का कार्यालय एनआरईपी साहिबगंज 14 योजना, वन विभाग की 02 योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की 1262 और ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल साहेबगंज की कुल 08 योजना 14543.85 लाख की राशि से बनने वाले कुल 1287 योजनाओं का शिलान्यास किया. विशेष प्रमंडल की ओर से बनायी गयी योजना नगर पंचायत राजमहल के 15वें वित्त आयोग से बने 02 पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज की ओर से डीएमएफटी मत से निर्मित 01 एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल साहिबगंज की ओर से 02 योजनाओं का उद्घाटन किया गया. जिसकी राशि 1198.56 लाख है.

योजनाओं का शिलापट्ट
झारखंड के चहुंमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया है. जिला के अंतर्गत इंटीग्रेटेड पावर डेवलवमेंट योजना के तहत कुल दो 33/11 KV विद्युत शक्ति उपकेंद्र लोहंडा एवं बतौना में लगाए गए हैं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अंतर्गत 4 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत का एक विद्युत उपकेंद्र का मोदीकोला में निर्माण किया गया है. जिससे पतना प्रखंड के करीब 89 गांवों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही राज्य में संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना फेज-2 के तहत 16 करोड़ 57 लाख की लागत से 33/11 KV विद्युत शक्ति उपकेंद्र बाकुडी का शिलान्यास किया है. जिससे जिले में लगभग 250 गांव एवं औद्योगिक क्षेत्र लाभन्वित होंगे.
डीसी ने सीएम को भेंट में दी स्मृति चिन्ह
महिला सशक्तिकरण के लिए साहिबगंज जिला में उत्पीड़ित महिलाओं के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर फॉर विमेन बनाया गया है. 48 लाख 69 हजार 325 रुपए की लागत से निर्मित ये भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जहां सामाजिक उत्पीड़न के जूझ रही महिलाओं के लिए पुलिस, चिकित्सा, मनो सामाजिक परामर्श, कानूनी सहायता एवं परामर्श, पांच दिनों के लिए अस्थाई प्रवास की व्यवस्था की गयी है. सदर अस्पताल साहिबगंज में गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों की सुविधा के लिए 20 लाख 84 हजार की लागत से रैंप का निर्माण किया गया है.
Last Updated : Dec 7, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details