साहिबगंज: दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया. हेमंत सोरेन को अपने विधानसभा बरहेट और दुमका क्षेत्र में अच्छे कार्य को लेकर अवार्ड से सम्मानित किया. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने बधाई दी है.
बता दें कि हेमंत सोरेन 2014 में बरहेट का विधायक रह चुके हैं और 2019 में भी जीत दर्ज कर विधायक बने है. इसके साथ ही उपराजधानी दुमका में 2014 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे, फिर भी दोनों क्षेत्रों में विकास को लेकर अच्छा कार्य किया. यही कारण है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में दोनों जगहों से जीत दर्ज किया है. फिलहाल दुमका सीट छोड़ चुके हैं.