झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के दो दिवसीय दौरे पर सीएम हेमंत सोरेन, आज जनता की सुनेंगे शिकायत - विलंब से आने के लिए माफी

सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंचकर सबसे पहले हूल क्रांति के महानायक सिदो- कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम हेमंत सोरेन 22 दिसंबर को जनता और कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनेंगे. उसके बाद रांची रवाना होंगे.

cm-hemant-soren-arrived-on-two-day-visit-to-sahibganj
साहिबगंज पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 21, 2020, 9:19 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 6:27 AM IST

साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर अपना विधानसभा क्षेत्र बरहेट पहुंचे. वो अपने निर्धारित समय से 4 घंटे विलंब से दुमका से सड़क मार्ग होते हुए बरहेट पहुंचे. बरहेट पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले हूल क्रांति के महानायक सिदो- कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: साहिबगंज: 25 दिन बाद फिर से शुरू हुई गंगा नदी में फेरी सेवा, मानिकचक में हादसे के बाद लग गई थी रोक

लोगों की सुनेंगे शिकायत
सीएम हेमंत सोरेन पतना प्रखंड स्थित अपने आवास पर रुके. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विलंब से आने के लिए माफी मांगी. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सखी मंडल और मातृत्व जननी योजना के तहत लाभुकों को चेक भेंट किया. सीएम हेमंत सोरेन 22 दिसंबर को तीन बजे रांची के लिए रवाना होंगे. उससे पहले वो कार्यकर्ताओं, आम लोगों से वार्ता कर शिकायत सुनेंगे और ऑन द स्पॉट निदान करेंगे.

Last Updated : Dec 22, 2020, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details