झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sahibganj News: साहिबगंज में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान, जिला के गांवों को ओडीएफ बनाने की पहल - शौचालयों के उपयोग पर बल

साहिबगंज में इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत लोगों को कचरा प्रबंधन और शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-April-2023/jh-sah-03-odf-jh10026_29042023162520_2904f_1682765720_767.jpg
Cleanliness Fortnight Campaign In Sahibganj

By

Published : May 1, 2023, 4:50 PM IST

साहिबगंज:जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में जिले में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. इसमें पंचायती राज पेयजल स्वच्छता और ग्रामीण विकास विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. पखवाड़ा के तहत लोगों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया जा रहा है. यह पखवाड़ा 15 मई तक जिले में चलाया जाएगा.

ये भी पढे़ं-Sahibganj News: भीषण गर्मी में पहाड़िया क्षेत्रों में गहराया जल संकट, 235 गांवों में टैंकर के जरिए पहुंचाया जा रहा पानी

कचरा प्रबंधन और शौचालय निर्माण के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूकः स्वच्छता पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर ठोस और तरल कचरा प्रबंधन विषय पर जागरुकता लाना और स्थानीय स्तर पर सभी लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना है. साथ ही ग्राम स्तर पर शौचालय के निर्माण के लिए योग्य लाभुकों की पहचान करना और शौचालयों के उपयोग पर बल देना है. इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

साहिबगंज के गांवों को बनाया जाएगा ओडीएफःकार्यक्रम के तहत जिले के गांवों को ओडीएफ बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी गांव-गांव घूम कर जिन लोगों का शौचालय नहीं बना है उन्हें ऐप के माध्यम से अप्लाइ करने की अपील कर रहे हैं, ताकि उनका शौचालय बनाया जा सके. पखवाड़ा के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

अभियान में ये पदाधिकारी हैं शामिलः इस अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, पंचायती राज संस्थान के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, आइएसए के प्रतिनिधि, जिला स्तर के पदाधिकारी और पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के सभी अभियंता मुख्य रूप से शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details