झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नगर पार्षद और कार्यपालक अभियंता की बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई, DC के पास पहुंचा मामला - City Council Executive Engineer

साहिबगंज में नगर पार्षद और कार्यपाल अभियंता के बीच अहम की लड़ाई छिड़ चुकी है. नगर परिषद के कुछ सदस्यों का कहना है कि कार्यपालक अभियंता अपने मन से काम कर रहे हैं. बोर्ड के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं नगर परिषद कार्यपालक अभियंता का कहना है कि नगर परिषद आज तक प्रभार में चलता आ रहा था, लेकिन जब सरकार ने फुल फ्लेज में कार्यपालक अभियंता नियुक्त किया तो इन लोगों को परेशानी हो रही है.

देखें पूरी खबर

By

Published : Aug 22, 2019, 3:23 PM IST

साहिबगंज: नगर पार्षद और कार्यपालक अभियंता के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई छिड़ चुकी है. मामला ने इतना तूल पकड़ लिया है कि नगर पार्षद, उपायुक्त के पास अपनी शिकायत को लेकर पहुंच चुके हैं. दोनों के झगड़े से नगर परिषद का काम प्रभावित हो रहा है.

देखें पूरी खबर


नगर परिषद के कुछ सदस्यों का कहना है कि कार्यपालक अभियंता अपने मन से काम कर रहे हैं. बोर्ड निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं. अपने निजी लोगों से काम करवा रहे हैं. पहले राजस्व की उगाही नगर परिषद सदस्यों के द्वारा कराई जाती थी, लेकिन अब इसके लिए अलग से प्रतिनियुक्ति की गयी है. बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय को एई साहब ताक पर रखकर काम कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं:BCCL प्रबंधन की तानाशाही, सर्वे का विरोध करने पर कोलकर्मियों की हाजिरी पर पाबंदी, ग्रामीणों ने दी चेतावनी
नगर पार्षद का कहना है कि एई साहब को नमस्कार करने पर कोई जवाब नहीं देते हैं. यहां तक कि ऑफिस में बैठने के लिए मना करते हैं. इसके साथ एई साहब से मिलने के लिए पूर्जी लिखना पड़ता है जो आज तक कभी नहीं हुआ था. सदस्यों का कहना है कि नगर परिषद कार्यपालक अभियंता सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं. नगर परिषद कार्यपालक अभियंता का कहना है कि नगर परिषद आज तक प्रभार में चलता आ रहा था, लेकिन जब सरकार ने फुल फ्लेज में कार्यपालक अभियंता नियुक्त किया तो इन लोगों को परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details