झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Firing in Sahibganj: साहिबगंज में सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को मारी गोली - firing in family dispute

साहिबगंज में फायरिंग की घटना हुई है. जिला के तालझारी थाना क्षेत्र में एक सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को गोली मारी (CISF jawan shot his wife in Sahibganj) है. घायल पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में किया, जहां से उसके बेहतर उपचार के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा रेफर दिया. पारिवारिक विवाद में फायरिंग की बात सामने आ रही है.

cisf-jawan-shot-his-wife-in-sahibganj
साहिबगंज

By

Published : Oct 9, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 1:42 PM IST

साहिबगंज: जिला में अपनी पत्नी को सीआईएसएफ जवान ने गोली मारी (CISF jawan shot his wife in Sahibganj) है. तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली स्टेशन चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले शिवजी प्रसाद गुप्ता की बेटी गुड़िया कुमारी को दामाद द्वारा गोली मारी गई है. पत्नी पर फायरिंग से गोली उसके जबड़े को चीरती हुई गलफड़ा फंस गयी है. लहूलुहान की स्थिति महिला को परिजनों द्वारा जिला सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर पश्चिम बंगाल के मालदा रेफर कर दिया है. महिला की हालत काफी नाजुक है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार में सीआरपीएफ जवान की मौत, खुद की राइफल से लगी गोली

सीआईएसएफ जवान ने पत्नी को गोली मारी (jawan shot his wife) है. पारिवारिक विवाद में फायरिंग (firing in family dispute) की बात सामने आई है. इस घटना को लेकर लड़की के पिता शिवजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 2019 में बिहार के मुंगेर जिला में सीआईएसफ का जवान लाल बहादुर शाह से उनकी पुत्री की शादी हुई थी. आगे बताया कि जब वो केरल में एयरपोर्ट पर तैनात था तो पत्नी को भी साथ में लेकर गया. वो मेरी बेटी के साथ अक्सर मारपीट किया करता था. दहेज की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत पर उसे 3 महीने की जेल की सजा हुई थी. साहिबगंज मंडल कारा से ही हमें और हमारी बेटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

देखें पूरी खबर

लड़की के पिता ने आगे कहा कि जेल से छूटने के बाद मेरा दामाद दो बाइक पर तीन लोग, जिसमें दामाद लाल बहादुर साह, बहनोई शिशुपाल और भाई संजय साह रविवार सुबह 9:00 बजे घर पहुंचा. घर का दरवाजा खुलवाया, जिसमें बड़ा बेटा और छोटा बेटा को लोहे से मारा, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद वो घर में घुसकर मेरी बेटी पर सामने से गोली चलाई. लेकिन संयोगवश गोली लड़की के जबड़े से होते हुए गले में जाकर लग गयी.


पिता का आरोप है कि नगर थाना में संभावित घटना को लेकर सूचना दी गयी थी. लेकिन पुलिस ने इस पर गंभीरता रूप से अमल नहीं किया. अगर पुलिस द्वारा मौका रहते कार्रवाई की जाती तो आज हमारी बेटी इस अवस्था में नहीं होती. पिता ने बताया कि मेरी बेटी का 2 वर्ष का लड़का है.

Last Updated : Oct 9, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details