झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में आज पिलाई जाएगी दो बूंद पोलियो की, प्रशासन ने की सभी तैयारियां - साहिबगंज में बच्चों को दी जाएगी पोलियो की दवा

झारखंड के दो जिलों साहिबगंज और पाकुड़ लाखों बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलायी जाएगी. ये दोनों जिले अभी तक पोलियो मुक्त नही हो सके हैं.

पल्स पोलियो अभियान
पल्स पोलियो अभियान

By

Published : Nov 1, 2020, 3:26 AM IST

साहिबगंजः जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होने जा रही है. झारखंड में सर्फ दो जिले साहिबगंज और पाकुड़ में यह अभियान चल रहा है क्योंकि who के अनुसार झारखंड में ये दो जिला अभी तक पोलियो मुक्त नही हो सके हैं इसलिए यह यह अभियान जारी है.

यह अभियान शुरू होने से तीन दिन तक चलता है. डोर टू डोर पोलियो की खुराक पिलाई जाती है जिससे एक भी बच्चा छूटे नहीं. इस अभियान को सफल बनाने को लेकर जिला स्तर पर सभी डॉक्टर, सुपरवाइजर, डीपीएम,बीपीएम के साथ बैठक सम्पन्न हुई है.

उपायुक्त ने इस अभियान के तहत एक भी बच्चा छूटे नही इसके लिए सभी दिशा निर्देश दिया गया है. सभी स्वास्थ्य कर्मी और वोलेंटियर अपने अपने बूथों पर मास्क और ग्लोव्स के साथ बैठेंगे और बच्चों को पल्स पोलियो का खुराख पिलायेंगे.

यह भी पढ़ेंःहेमंत सरकार देशद्रोहियों के पक्ष में बोलने वाली सरकार, फर्जी मुकदमों से डरने वाली नहीं है भाजपा: प्रतुल शाहदेव

शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति बूथों पर दर्ज हो इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी को सुनिश्चित कराने को कहा. सिविल सर्जन ने कहा कि सुबह 7 बजे से पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

इसके लिए सभी बूथों पर पोलियो की खुराक की दवा पहुंचा दी गयी है. आंगनबाड़ी केंद्र अलावा ग्रामीण और शहरी इलाकों में दर्जनो बूथों पर वॉलेंटियर के साथ एक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details