झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में फाइलेरिया रोधी दवा खाने से 10 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में चल रहा है इलाज - छोटी कोदरजन्ना आंगनबाड़ी केंद्र

साहिबगंज में फाइलेरिया रोधी दवा खाने से दस बच्चों और एक महिला की तबीयत बिगड़ गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

children and woman health in Sahibganj deteriorated after consuming anti-filaria medicine
साहिबगंज में फाइलेरिया रोधी दवा खाने से 10 बच्चे हुए बीमार

By

Published : Mar 7, 2022, 10:34 PM IST

साहिबगंज: शहर से सटे छोटी कोदरजन्ना आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया और कृमि की दवा खाने से 10 बच्चे, एक महिला बीमार हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सभी बीमार बच्चों की उम्र पांच से आठ साल के बीच है. सभी को तीन- तीन गोली एक साथ खिलाई गई थी और महिला को चार गोली दी गई थी.

ये भी पढ़ें-धनबाद गया रेलखंड पर दो हिस्सों में बंटी चलती मालगाड़ी, टला रेल हादसा

स्थानीय महिला रजनी देवी, मैना देवी, शकुंतला देवी और कंचन देवी ने बताया कि आज बच्चों को दवा खिलाई जाएगी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बच्चे खुद लगभग 11 बजे आंगनबाड़ी केंद्र गए और दवा खाकर आ गए. इसके कुछ देर बाद बच्चों ने सिर और पेट दर्द की शिकायत की. इसके बाद देखते ही देखते बच्चे गिरने लगे और बेहोश होने लगे. सभी घरों में यही हाल था. इससे अचानक शोर-शराबा होने लगा.


इधर बच्चों की बिगड़ी हालत देख परिजन रिंकू कुमार, अनिता कुमारी, मानिक कुमार, राजनंदनी, निर्मल कुमारी, पूनम कुमारी, सूरज कुमार, रोशन कुमार आदि को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. सदर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने दवा देकर बच्चों को उल्टी कराई और इलाज शुरू किया. इस मामले में डॉ. कुलदीप ने बताया कि इस मामले में आंगनबाड़ी के लोगों से बात होने पर पता चला कि खाने के बाद कुछ बच्चों व एक महिला को उल्टी हुई है. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है. चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details