झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में गंगा नदी में नहाने के दौरान फिर डूबा एक बच्चा, शव की खोज जारी - Jharkhand Latest News in Hindi

साहिबगंज में गंगा नदी में डूबने से फिर एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची साहिबगंज पुलिस की टीम शव की खोजबीन में जुटी है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

child drowned in Ganga river
child drowned in Ganga river

By

Published : Apr 11, 2022, 8:20 PM IST

साहिबगंज: जिला के ओझा टोली घाट के समीप सोमवार को नहाने के दौरान डूबने से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा रितिक पासवान कमल टोला निवासी मंटू पासवान का बेटा है. आसपास नहा रहे लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी सौरभ कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव की खोजबीन शुरू कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें:48 घंटे बाद मिला गंगा नदी में डूबी महिला का शव, एनडीआरएफ ने किया बरामद



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगा में नहाते हुए रितिक पासवान अचानक गहरे पानी में चला गया, इसके बाद बाहर नजर नहीं आया. इसकी सूचना सदर अंचल अधिकारी अब्दुस समद को भी दी गई. वह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल, स्थानीय स्तर पर किशोर को ढूंढा जा रहा है. घाट पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का पिता मंटू पासवान मजदूरी करता है.

गंगा में ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं. उसी घाट पर 24 मार्च को शारदा नगर निवासी कन्हाई पंडित का 16 साल का बेटा सत्यम कुमार और पाकुड़ निवासी टेक नारायण पंडित का 17 साल का बेटा शिवम कुमार गंगा में डूब गया था. दोनों अपने-अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. सत्यम शिवम का ममेरा भाई था और दोनों भाई गंगा में नहाने गए थे. नहाने के बाद वीडियो बनाने के दौरान यह घटना हुई थी. काफी मशक्कत के बाद शिवम का शव उसी दिन पानी से निकाल लिया गया था. वहीं, सत्यम के शव को अगले दिन निकाला जा सका. शवों की खोज के लिए देवघर से एनडीआरएफ को बुलाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details