साहिबगंज: जिला में गंगा नदी में नहाने के दौरान एक बच्चा लापता हो गया. बच्चे की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. घटना शहर के ओझा टोली गंगा घाट पर रविवार दोपहर की है.
यह भी पढ़ें:डोभा में डूबने से दो भाइयों की मौत, नहाने के दौरान हादसा
बताया जा रहा है कि जिरवाबाड़ी के रहने वाले तीन दोस्त राजन कुमार, दिव्यांश कुमार और विवेक कुमार गंगा स्नान करने ओझा टोली घाट पर गए थे. स्नान करने के दौरान विवेक कुमार गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते पानी में डूब हो गया. इससे उसके दोनों दोस्त डर गए और सहमे हुए घर भागे और विवेक के माता पिता को इसकी जानकारी दी. गंगा में लापता बच्चे के मिता पिता और परिजन गंगा घाट पहुंचकर विलाप कर रहे हैं. वहीं पास के मछुआरों के नाव की मदद से जाल से बच्चे को खोजा जा रहा है. अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस गंगा घाट पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
ओझा टोली गंगा घाट में गंगा का तेज प्रवाह: गौरतलब है कि ओझा टोली गंगा घाट के बीच गंगा का तेज प्रवाह है. घाट के किनारे भी अथाह पानी है. हर दस दिन में इस घाट पर लोगों के डूबने की सूचना मिलती रहती है. इस घाट पर संभावित एक दर्जन से अधिक युवक की डूबने से मौत हो चुकी है. संयोग है कि अक्सर ऐसी घटना दोपहर को होती है, बच्चा माता पिता को कुछ कहे स्नान करने और मौज मस्ती करने पहुंचता है और गंगा में डूब या बह जाता है. फिलहाल, गंगा के अंदर से किसी को निकालने के लिए कोई एनडीआरएफ की टीम की व्यवस्था नहीं है. बाढ़ के पहले एनडीआरएफ की टीम इलाके में नहीं आती है.