झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बांध में डूबने से मासूम बच्ची की मौत, पूरे गांव में मातम - साहिबगंज तालझारी थाना की खबरें

साहिबगंज में बांध में डूबने से मासूम बच्ची की मौत हो गई है. 9 वर्षीय रजिया परवीन मवेशी चराने बांध के पास गई थी. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

child died due to drowning in dam in sahibganj, news of Sahibganj Taljhari Police Station, child died in Sahibganj, साहिबगंज में बांध में डूबने से मासूम बच्ची की मौत, साहिबगंज तालझारी थाना की खबरें, साहिबगंज में बच्ची की मौत
बच्ची के शव के साथ परिजन

By

Published : Sep 16, 2020, 12:50 AM IST

साहिबगंज: तालझारी थाना क्षेत्र के हरिनकोल के पास एक बांध में एक मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

पैर फिसलने से हादसा
जानकारी के अनुसार, बेलदारचक के रहनेवाले मोहम्मद सरफराज की 9 वर्षीय बेटी रजिया परवीन मवेशी चराने बांध के पास गई थी. इस दौरान बांध के पास जाने पर अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी मे जा गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-होटल अलकोर मामले में ईडी ने दर्ज की FIR, होटल संचालक समेत 5 लोगों को बनाया आरोपी


बांध से मिला शव
काफी देर हो जाने के बाद जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. इसी दौरान बच्ची का शव बांध में मिला. आनन फानन में परिजनों ने बच्ची को राजमहल अनुमंडल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details