झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंजः गंगा में डूबने से एक बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम - साहिबगंज में डूबने से मौत के मामले

साहिबगंज में गंगा नदी में नहाने के दौरान एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

child died due to drowned in ganga in sahibganj
बच्चे की हुई मौत

By

Published : Mar 21, 2021, 7:23 AM IST

साहिबगंजः जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया गांव में एक बच्चे की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. साजन मंडल अपने भाई के साथ गंगा नदी में नहाने गया था. इसी बीच गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


इसे भी पढ़ें-रांची: तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत, गांव में पसरा सन्नाट

पीड़ित परिजनों ने बताया कि साजन मंडल को घर पर नहीं पाए जाने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. कुछ देर बाद पता चला कि वह अपने भाई के साथ गंगा नदी में नहाने गया है. जिसके बाद परिजनों ने गंगा नदी में उतर कर उसकी खोजबीन शुरू की. अथक प्रयास के बाद गहरे पानी से बच्चे का शव निकाला गया. परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details