साहिबगंज:जिले में एक दुखद घटना सामने आयी है. एक दो साल के बच्चे ने खेलने के दौरान एसिड पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम पसर गया है.
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभनपुर भट्टा गांव का है. जहां गुरुवार शाम करीब पांच बजे ये घटना घटी. एक दो साल का बच्चा शिवांशु स्वर्णकार ने घर में खेलने के दौरान गलती से एसिड पी ली. जैसे ही परिजनों को इसका पता चला, वे आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
घटना के बारे में बच्चे के दादा जगत स्वर्णकार ने बताया कि पोते ने घर में खेलने के दौरान टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पी ली थी, जिसके बाद वह चिल्लाने लगा. उसका चिल्लाना सुन जब वहां पहुंचे तो सभी सन्न रह गए. तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच और प्राथमिक इलाज कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. बच्चे को बाहर ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि इस दौरान ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल:सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत कुमार दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की. परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर उनका बुरा हाल है. गौरतलब है कि लोग घरों में बैटरी में इस्तेमाल आने वाला, टॉयलेट साफ करने वाला और अन्य तरह के एसिड और कीटनाशक जरूरत की ही सही लेकिन हानिकारक चीज रखते हैं. इनके रख-रखाव में लापरवाही से अक्सर दुःखद घटना सामने आती है.