झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के झारखंड दौरे की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव डीके तिवारी करेंगे साहिबगंज का दौरा

पीएम मोदी के झारखंड दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं. पीएम दौरे की तैयारियों का जायजा लेने गुरूवार को मुख्य सचिव डीके तिवारी साहिबगंज का दौरा करेंगे. बता दें कि 15 सितंबर के बाद मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया जा सकता है.

मल्टी मॉडल टर्मिनल

By

Published : Aug 28, 2019, 5:58 PM IST

साहिबगंज: पीएम मोदी के झारखंड दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं. पीएम दौरे की तैयारियों का जायजा लेने गुरूवार को मुख्य सचिव डीके तिवारी साहिबगंज का दौरा करेंगे. मुख्य सचिव के साथ परिवहन सचिव और विकास आयुक्त भी मौजूद रहेंगे.

देखें पूरी खबर

पोर्ट का लेंगे जायजा
दरअसल, 15 सितंबर के बाद प्रधानमंत्री के हाथों मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन लगभग तय माना जा रहा है. पिछले दिनों सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने का न्योता दे चुके हैं. इसे लेकर जिला और राज्यस्तर के अधिकारी लगातार पोर्ट का जायजा ले रहे हैं. इसी सिलसिले में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव डीके तिवारी के साथ परिवहन सचिव और विकास आयुक्त का आना सुनिश्चित हुआ है.

ये भी पढ़ें-धनबादः शोहदों में PINK PATROL पुलिस का खौफ, खुद को सुरक्षित महसूस कर रही लड़कियां

15 सितंबर के बाद तय होगी तारीख
जिला स्तर पर टाइम टू टाइम प्रोग्राम को लेकर सभी अधिकारी रेस हो चुके हैं, मुख्य सचिव का साहिबगंज आना और मल्टी मॉडल टर्मिनल का निरीक्षण के बाद अधिकारी के साथ मीटिंग तक शामिल है. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुकी है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि गुरूवार को मुख्य सचिव का दौरा है, इसे लेकर पूरी तैयारी जिलास्तर पर कर ली गई है. मल्टी मॉडल टर्मिनल का जायजा लेने जाएंगे और अधिकारी संग पोर्ट को लेकर एक बैठक होगी. डीसी ने कहा कि मुख्य सचिव का आने का उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को अंतरराष्ट्रीय पोर्ट का उद्घाटन करने का न्योता दिया गया है. 15 सितंबर के बाद कभी भी तारीख घोषित हो सकती है, इसी को लेकर राज्य स्तर के अधिकारी इस पोर्ट का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं और यहां से रिपोर्ट देने के बाद पीएम के आने की तारीख घोषित हो सकती है.

साहिबगंज के लिए होगी खुशी की बात
इधर, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि साहिबगंज के लिए यह खुशी की बात है कि सूूबे के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा इस सुदूरवर्ती जिला में अंतरराष्ट्रीय पोर्ट बनाने की पहल की गई थी. अब वह बनकर कर तैयार हो चुका है, प्रधानमंत्री के हाथों इस पोर्ट का शिलान्यास भी हुआ था. साहिबगंज की जनता भी चाहती है कि प्रधानमंत्री के हाथों ही इस मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन हो. निश्चित रूप से सूबे के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details